समस्तीपुरः जिले में काम नहीं मिलने से नाराज मनरेगा मजदूरों ने एसएच-88 को जामकर खूब बवाल काटा. जिससे रोसड़ा-केलुआघाट मार्ग पर घंटों यातायात बाधित रहा. इस दौरान सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. प्रदर्शन कर रहे मजदूरों में भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं.
रोसड़ा प्रखंड का मामला
मामला रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत हरिपुर पंचायत का है. जहां मुखिया के रवैये से तंग आकर सैकड़ों मजदूरों ने सड़क जामकर हंगामा किया. मजदूरों का आरोप हैं कि मुखिया वार्ड नंबर 15 से लंका खाखर पोखर तक हो रहे सड़क निर्माण में जेसीबी से काम ले रहा है. मजदूरों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है. जबकि सैकड़ों मजदूरों का जॉब कार्ड बना हुआ है.