समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी संसदीय क्षेत्रों में रेल यात्री और जनहित से जुड़े मुद्दे और रेल के सर्वांगीण विकास के मद्देनजर मंडल संसदीय समिति की बैठक (Meeting of all MPs of Samastipur Rail Division Jurisdiction) हुई. रेल डिवीजन कार्यालय में हुई इस बैठक में खगड़िया, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, अररिया, झंझारपुर, सुपौल, मधुबनी समेत अन्य रेल डिवीजन क्षेत्राधिकार के सांसद शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर जंक्शन पर लगा कोविड प्रिकॉशन कियोस्क मशीन, आसानी से मिलेगा मास्क और सैनिटाइजर
लंबित योजनाओं पर सांसदों ने दिया अपना सुझाव:बैठक में यात्री सुविधा समेत जनहित के कई लंबित योजनाओं पर सांसदों ने अपना सुझाव दिया. वही मौके पर पूर्व मध्य रेलवे के जीएम अनुपम शर्मा समेत समस्तीपुर रेल डिवीजन के डीआरएम और अन्य सभी वरीय अधिकारी शामिल हुए.
सांसदों के प्रतिनिधि हुए इस बैठक में मौजूद:गैरतलब है की इस बैठक के दौरान लगभग सभी सांसदों ने यात्री सुविधाओं में और वृद्धि और उसे सुदृढ़ करने के संबंध में बहुमूल्य सुझाव दियें साथ ही आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने पर बल दिया गया. वैसे इस बैठक में बीजेपी सांसद संजय जायसवाल (BJP MP Sanjay Jaiswal), केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) और नित्यानंद राय शामिल नही हो पाए, उनके प्रतिनिधि इस बैठक में मौजूद हुए.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर रेल मंडल की अनोखी पहल, अब यात्रा के दौरान मशीन से कर सकेंगे स्वास्थ्य जांच