समस्तीपुर: जिले के समाहरणालय सभागार में बैंक अधिकारी और पुलिस बलों के बीच एक बैठक हुई. बैठक का मुद्दा बैंकों और ग्राहकों की सुरक्षा था. बैंकों और ग्राहकों के साथ लगातार हो रही लूटपाट पर काबू पाने के लिए चर्चा की गई. इस बैठक में बैंक के सभी अधिकारी, एलडीएम और डीएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
बैंकों की सुरक्षा पर बैठक
इस बैठक में बैंकों में लगातार हो रहे लूट पर काबू पाने के लिए अधिकारियों के साथ चर्चा की गई. इस बाबत डीएसपी विजय कुमार, बैंक एलडीएम सहित बैंक अधिकारियों से लेकर ग्राहकों की सुरक्षा के लिए रणनीति तैयार की गई. साथ ही बैंकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया.
बैंकों की सुरक्षा को लेकर बैठक, बैंक अधिकारियों सहित पुलिस के आला अधिकारी रहे मौजूद - समाहरणालय
इस बैठक में बैंकों में लगातार हो रहे लूट पर काबू पाने के लिए अधिकारियों के साथ चर्चा की गई. बैठक में सुरक्षा के उपायों पर विस्तार से चर्चा हुई. बैंकों में विशेष सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला हुआ. इससे अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलेगी.
आयोजित बैठक
लगेंगे विशेष सीसीटीवी
डीएसपी विजय कुमार सिंह ने कहा कि बैंकों की सुरक्षा के लिए पूरा डिपार्टमेंट तत्पर है. बैंकों में विशेष सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. ताकि अगर कोई घटना घटे तो वारदात कैमरे में कैद हो सके. जिससे पुलिस को काम करने में सहूलियत हो. उन्होंने कहा कि इस संबंध में बैंक के एलडीएम के साथ राय-विमर्श भी किया गया. बैंकों में सुरक्षा किस प्रकार होनी चाहिए, उसपर भी चर्चा की गई.