बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: चुनाव को लेकर BJP कार्यालय में बैठक, युवा प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई चर्चा

आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यालय में युवा मोर्चा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां जिला पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई गई.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Sep 18, 2020, 10:00 PM IST

समस्तीपुर:कोरोना संक्रमण के बीच बिहार विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. सभी पार्टियां अपनी जीत को लेकर रणनीति बनाने में जुट गई है. इसी क्रम में बीजेपी भी सक्रिय नजर आ रही है.

बीजेपी युवाओं के बल पर जीत को लेकर रणनीति बनाने में जुट गई है. इसको लेकर जिले के भाजपा कार्यालय में युवा मोर्चा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई. कार्यक्रम में युवा मोर्चा के सभी जिला पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक कर रणनीति बनाने की चर्चा की गई.

बनाई गई चुनावी रणनीति
हरपुर ऐलॉथ स्थित बीजेपी कार्यालय में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह की अध्यक्षता में युवाओं के साथ चुनाव के मद्देनजर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे जिला भर के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. जैसे ही दुर्गेश सिंह काफिले के साथ बीजेपी कार्यालय पहुंचे. युवाओं ने नारे लगाते हुए गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. उसके बाद सभा हॉल में जाकर युवाओं के साथ जनसंवाद का आयोजन किया.

बीजेपी की बैठक

युवाओं की बदौलत बनेगी एनडीए की सरकार
इस दौरान युवा प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने बताया युवाओं के बदौलत ही बिहार में दोबारा एनडीए की सरकार बनेगी. पूरे बिहार से लेकर देश में 56 परसेंट युवा की भागीदारी है. इसी के मद्देनजर युवाओं को गोलबंद करने को लेकर आज बैठक का आयोजन किया गया है. जहां चुनाव को लेकर ठोस रणनीति बनाई जाएगी और युवा के बदौलत ही फिर से एक बार बिहार की गद्दी को प्राप्त किया जाएगा. मौके पर युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी के जिला अध्यक्ष बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्यकारी सदस्य राम सुमिरन सिंह सहित पूरे जिले की युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details