समस्तीपुर:इन दिनोंबिहार में ठंड (Cold in Bihar) के साथ-साथ कोहरे से लोगों की चिंता और बढ़ गई है. जिस वजह से लोगों को कनकनी भरी ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं कोहरे की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है. समस्तीपुर स्थित राजेन्द्र कृषि विश्विद्यालय के मौसम विभाग की मानें तो जिले में बीते 19 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बताते चलें कि पिछले 24 घंटों में पूरे राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान किशनगंज और जीरादेई में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हालांकि दिनभर कुहासा छाए रहने के कारण पूरे प्रदेश के अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज में अहले सुबह बूंदाबांदी के बाद बढ़ी कनकनी, सड़कें हुईं विरान
मौसम विभाग पूसा का पूर्वानुमान: राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय (Rajendra Agriculture University) के मौसम विभाग के अनुसार सर्दी के सितम से अभी अगले एक सप्ताह तक राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. वही जिले में बीते दिन के तापमान ने बीते 19 वर्षो के रिकॉर्ड को तोड़ कर रख दिया है. इसके साथ ही इस साल की शुरुआत हुई है. वहीं राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक मौसम का मिजाज में कोई बदलाव होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है.