समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में मरीजों को बेहतर सुविधा मिले इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाओं चलाई जा रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत समस्तीपुर सदर अस्पताल परिसर में मैटरनिटी एंड चाइल्ड हेल्थ सेंटर का निर्माण (Maternity and Child Health Center) शुरू हो गया है. सदर अस्पताल में करीब 100 बेड को सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. इस अस्पताल के बनने से जच्चा-बच्चा की बेहतर इलाज यहां संभव होगा.
यह भी पढ़ें -समस्तीपुर में गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत, आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में किया हंगामा
वैसे इस राहत की खबर के बीच सदर अस्पताल परिसर में 500 बेड के नए मॉडल अस्पताल (Samastipur Model Hospital) को लेकर तस्वीर कुछ साफ नहीं है. इसी वर्ष के शुरुआत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद यहां 500 बेड के मॉडल अस्पताल का ऑनलाइन शिलान्यास किया था. शिलान्यास हुए कई माह बीत जाने के बाद भी यहां के वरिष्ठ अधिकारियों को इसके निर्माण की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है.