बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: 8 सूत्री मांग को लेकर सड़क पर उतरे जन वितरण विक्रेता, जमकर की नारेबाजी - जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब पोस मशीन का वितरण हो रहा था उस वक्त ही अपनी मांगों को रखा गया था. लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया. यदि सरकार जल्द ही मांगों पर ध्यान नहीं देती तो आने वाले समय में बिहार के सभी जन वितरण विक्रेता अनिश्चितकालीन अनशन पर चले जाएंगे और सारी जवाबदेही सरकार की होगी.

samastipur
8 सूत्री मांग को लेकर सड़क पर उतरे जन वितरण विक्रेता

By

Published : Dec 19, 2019, 9:54 AM IST

Updated : Dec 19, 2019, 10:28 AM IST

समस्तीपुर: जिले के जन वितरण विक्रेताओं ने अपनी 8 सूत्री मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान घंटों समाहरणालय के गेट को बंद रखना पड़ा. प्रदर्शन के कारण समस्तीपुर-दरभंगा मार्ग भी घंटों जाम रहा.

बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. शहर के विभिन्न मार्ग से होते हुए समाहरणालय गेट के सामने पहुंचकर समस्तीपुर-पटना मार्ग को घंटों जाम रखा. विक्रेताओं की मांग है कि केरल की तर्ज पर बिहार के जन वितरण विक्रेताओं को मानदेय एवं कमीशन की राशि की भुगतान की जाए. साथ ही जन वितरण विक्रेता की मौत होने के बाद परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाए.

जानकारी देते डीलर संघ के अध्यक्ष

अनिश्चितकालीन अनशन की चेतावनी
प्रदर्शन कर रहे डीलर संघ के अध्यक्ष एवं सचिव अशोक कुमार ने बताया कि सरकार के द्वारा 8 सूत्री मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो जनवरी महीने से पूरे बिहार के जन वितरण विक्रेता अनिश्चितकालीन अनशन पर चले जाएंगे और सारी जवाबदेही सरकार की होगी. इनका आरोप है कि जब पोस मशीन का वितरण हो रहा था उस समय ही अपनी मांगों को रखा गया था. लेकिन सरकार की ओर से उस वक्त टालमटोल कर दिया गया.

अशोक कुमार, अध्यक्ष, डीलर संघ

ये भी पढ़ें-CAA और NRC के खिलाफ वामदलों का बिहार बंद, कारगिल चौक पर धारा 144 लागू

जिला आपूर्ति अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
इसी को लेकर पूरे बिहार में आज प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके बाद भी सरकार ने अगर सुध नहीं ली तो आने वाले दिनों में हड़ताल के साथ-साथ उग्र आंदोलन जाएगा. वहीं सूचना पाकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं मार्केटिंग अधिकारी मौके पर पहुंचे. आक्रोशित जन वितरण विक्रेताओं की 5 सदस्यीय टीम उनके साथ जाकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आठ सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा.

Last Updated : Dec 19, 2019, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details