बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रधान डाकघर में अब मिलेगा मास्क, सैनेटाइजर और काढ़ा, घर बैठे डाकिया से मंगवा सकते हैं सामान - पहले भी चलाई गई हैं कई योजनाएं

समस्तीपुर जिले के पोस्ट ऑफिस में कोरोना शॉप खुलने जा रहा है. यह जानकारी प्रधान डाकघर के जनसंपर्क अधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने देते हुए कहा कि यहां पर लोगों को मास्क, सैनेटाइजर के साथ-साथ काढ़ा भी उपलब्ध होगा.

etv bharat
घर बैठे डाकिया से मंगवा सकते हैं कोरोना का समान.

By

Published : Jul 23, 2020, 9:58 PM IST

समस्तीपुर:कोरोना संकट के बीच मेक इन इंडिया के तहत अब जिले के प्रधान डाकघर में भी कोरोना शॉप खुलेगा. यही नहीं अगर आप चाहे तो घर बैठे इन सामानों को डाकिया के जरिए भी मंगवा सकते हैं. कोरोना संक्रमण के खिलाफ अब पोस्टल विभाग भी खास पहल शुरू करने जा रहा.

प्रधान डाकघर के जनसंपर्क अधिकरी ने दी जानकारी
प्रधान डाकघर के जनसंपर्क अधिकरी शैलेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा की, जल्द ही जिले के पोस्ट ऑफिस में कोरोना शॉप खुलने जा रहा है. यहां आपको मास्क, सैनेटाइजर के साथ-साथ काढ़ा भी उपलब्ध होगा. मेक इंडिया के तहत खुलने वाले इस कोरोना शॉप को लेकर कस्तूरबा गांधी ग्रामोद्योग संस्थान के साथ करार किया गया है.

जानकारी के अनुसार यंहा मिलने वाला मास्क खादी का होगा. वंही खादी के तीन लेयर वाला सिल्क मास्क भी यंहा उपलब्ध होगा. इसके अलावे गमछा और सैनेटाइजर के साथ-साथ आयुर्वेदिक काढा भी यंहा मिलेंगा. वैसे अगर आप इन जरूरी सामानों को कोरोना शॉप से घर मंगवाना चाहेंगे तो, डाकिया के जरिए यह भी सुलभ होगा.

पहले भी चलाई गई हैं कई योजनाएं
गौरतलब है की वक्त के साथ पोस्टल विभाग ने भी खुद को काफी बदलाव किया है. पहले से यंहा गंगाजल जैसी योजना चलाई जा रही हैं और अब कोरोना शॉप के जरिए वर्तमान संकट में यंहा मास्क सैनेटाइजर और काढा जैसी जरूरी चीजें भी उपलब्ध होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details