समस्तीपुर: जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महथी रेलवे लाइन के पास अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान जोगिया निवासी ओमप्रकाश पासवान की 35 वर्षीय पत्नी शांति देवी के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
समस्तीपुर में विवाहिता की गोली मारकर हत्या, पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी - समस्तीपुर में महिला की हत्या
समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस शव को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि महाथी चौर से बाइक सवार दो युवक एक महिला के साथ बाइक से जा रहे थे. कुछ देर बाद चौर की तरफ से गोली की आवाज आई. वहां एक महिला का शव मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने बताया कि मृत महिला की पहचान कर परिजनों को सूचना दे दी गई है. महिला के घर से करीब 5 किलोमीटर दूरी पर उसका शव मिला है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.