समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में एक विवाहिता का शव पंखे से लटका (Dead Body Found In Samastipur) मिला. उसकी कुछ दिन पहले ही गांवों ने ट्यूशन टीचर के साथ पकड़े जाने पर शादी करा दी थी. जिसके बाद से वह उसके साथ ही रहती थी. रविवार सुबह विवाहिता का शव पंखे से लटका मिला. परिजनों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. ये मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव का है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:रोहतास में एक घर से मिली मां और उसके 2 बच्चों की लाश, महिला का पति गिरफ्तार
शव का पैर जमीन से सट रहा था: विवाहिता की पहचान गांव के रामबाबू झा की पत्नी कामिनी कुमारी के रूप में हुई है. कामिनी का शव पंखे से लटक रहा था और उसका शव जमीन से सट रहा था. जिस कारण उसके परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या कर शव को पंखे से शव लटकाने का आरोप लगाया है. ससुरालवाले मौके से फरार बताए जा रहे हैं. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपर सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.