बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर रेलवे डिवीजन ने अगले आदेश तक रद्द की कई ट्रेनें - रेल डिवीजन का बड़ा फैसला

समस्तीपुर रेल डिवीजन के अंतर्गत चल रही कई एक्सप्रेस और सवारी गाड़ी अगले 24 मई से अगले आदेश तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है.

 समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : May 21, 2021, 10:40 PM IST

समस्तीपुर: देशभर में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे मेंसमस्तीपुर रेल डिवीजन प्रशासन कोरोना संकट और लागू लॉकडाउन को देखते हुए कई सवारी गाड़ी को रद्द करने का फैसला लिया है. रेल डिवीजन ने पटना, जयनगर और सहरसा समेत कई रूटों के ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द रखने के लिए आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें-बड़ी खबर: महाराष्ट्र से बिहार आने वाली ये 10 स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी

कई सवारी गाड़ी को किया गया रद्द
समस्तीपुर रेल डिवीजन के अंतर्गत चल रही कई एक्सप्रेस और सवारी गाड़ी अगले 24 मई से अनिश्चित काल के लिए रद्द हो गई हैं. सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र के अनुसार जयनगर से भागलपुर अप, डाउन एक्प्रेस ट्रेन, पटना सहरसा स्पेशल मेमू ट्रेन और पटना-दरभंगा स्पेशल मेमू ट्रेन रद्द किया गया है. इसके अलावे सहरसा-सियालदह स्पेशल एक्सप्रेस अप व डाउन ट्रेन भी अगले आदेश तक रद्द रहेंगी.

5 से 10 फीसदी यात्री ही कर रहे यात्रा
बता दें कि कोरोना संकट के कारण पहले ही इन रूटों के ट्रेनों में यात्रियों की संख्या काफी प्रभावित थी. वहीं, संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के वजहों से लागू लॉकडाउन के बाद इन ट्रेनों में महज 5 से 10 फीसदी यात्री ही यात्रा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details