समस्तीपुर:रेल डिवीजन पहले ही कोरोना के कहर से पूरी तरह प्रभावित है. वहीं अब कोहरे ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है. दरअसल, कुहासे के कारण दिसम्बर और जनवरी महीने में इस डिवीजन के कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को सप्ताह में कई दिन रद्द कर दिया गया है.
दस लाख से ज्यादा का नुकसान
इसकी वजहों से प्रतिदिन इस डिवीजन को करीब 10 लाख से ज्यादा का नुकसान हो रहा है. वहीं आंकलन यह है कि जनवरी तक कोहरे के कारण करीब 26 करोड़ से ज्यादा का नुकसान होगा.
रेल मंडल के सीनियर डीसीएम और जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, कोहरे के कारण वैशाली, स्वंत्रता सेनानी, सप्तक्रांति, सत्याग्रह, हमसफर समेत दर्जन ट्रेन दिसंबर और जनवरी में कई दिन रद्द हैं. वहीं शहीद, लिच्छवी, क्लोन हमसफर जैसी कई ट्रेन को 15 से 18 दिनों तक लगातार रद्द किया गया है.
कई दर्जन ट्रेन रद्द
रेल बोर्ड के निर्देशों के बाद समस्तीपुर रेल डिवीजन ने सुरक्षित और समय पर ट्रेनों के परिचालन की वजहों से कई दर्जन ट्रेन को 31 जनवरी तक रद्द कर दिया है. बहरहाल इस कोहरे के कारण जहां रेलवे को बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं कई प्रमुख ट्रेन रद्द होने की वजहों से यात्रियों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.