बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: घर बनाने के विवाद में हुए मारपीट में आधे दर्जन लोग जख्मी, जांच में जुटी पुलिस - समस्तीपुर में जमीन विवाद में मारपीट

समस्तीपुर में घर बनाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष में जमकर मारपीट हुई. इस इस घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

fight in land dispute in samastipur
घर बनाने के विवाद में हुए मारपीट में आधे दर्जन लोग जख्मी

By

Published : Feb 26, 2020, 4:07 AM IST

समस्तीपुर:जिले के मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर टारा गांव में घर बनाने के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. इस घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

परिजनों के साथ भी मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर गांव के रहने वाले शंकर राय प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने निजी जमीन पर घर बना रहे थे. वहीं पड़ोसी उस जमीन को अपना बताते हुए विवाद करने लगा. जिसके बाद पड़ोसी अपने सहयोगियों के साथ शंकर राय के साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान बचाने आए उनके परिजनों के साथ भी मारपीट की गई. इस मारपीट में एक ही परिवार के आधे दर्जन लोग जख्मी हो गए.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:राज्यसभा की 5 सीटों के लिए बिहार में सियासत तेज, 55 सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

जांच में जुटी पुलिस
सभी जख्मी को इलाज के लिए मोहद्दीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को समस्तीपुर रेफर कर दिया. इस घटना में शंकर राय, उनके पुत्र और दो भाई के सिर में गंभीर चोट लगी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details