समस्तीपुर:इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू हुए एक सप्ताह बीत चुके हैं. लेकिन 3 फरवरी से शुरू हुए इस परीक्षा के दौरान अनुपस्थित परीक्षार्थियों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले के करीब 67 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा चल रही है.
कई परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
जिले में परीक्षा के पहले दिन 3 फरवरी को पहली पाली में 554 और दूसरी पाली में 529 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं 4 फरवरी को दोनों पालियों में 843, 5 फरवरी को 520, 6 फरवरी को 617, 7 फरवरी को 614 और सप्ताह के आखरी दिन 8 फरवरी को करीब 709 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.