समस्तीपुर: जिले के रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र में अचानक तेज बारिश और तूफान के कारण आम और लीची समेत कई फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. आंधी-बारिश से मौसम जरूर सुहाना हो गया. लेकिन इससे खेत में लगे फसल पर बुरा असर पड़ा है. कई खेत में लगे मक्के की फसल गिर गई.
बेमौसम बरसात ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, आम और लीची की फसलों को भारी नुकसान - बारिश से आम फसल बर्बाद
बीती रात हुए बेमौसम बरसात और तेज आंधी के कारण आम और लीची की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. बगीचे से आम और लीची टूटकर गिर गए हैं.
Samastipur
बेमौसम बरसात के कारण आम और लीची की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. तेज आंधी और पानी से आम और लीची जमीन पर गिर गई है. जानकारी देते हुए किसानों ने बताया कि तेज आंधी-बारिश के कारण कई आम-लीची के बगीचों में लाखों का नुकसान हुआ है.
बेमौसम बरसात से परेशान किसान
बता दें कि बेमौसम बारिश से किसान हलकान हैं. जिले के किसान लगातार प्राकृतिक आपदा के शिकार हो रहे हैं. कभी सुखाड़ तो कभी बाढ़ से किसानों की परेशानी बढ़ जाती है.