समस्तीपुर: मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में पश्चिम चंपारण के सांसद संजय जायसवाल की अध्यक्षता में समस्तीपुर मंडल की मंडल संसदीय समिति की बैठक (Mandal Parliamentary Committee Meeting) हुई. इस बैठक में समस्तीपुर मंडल क्षेत्राधिकार के 14 माननीय सांसदों ने भाग लिया. सभी माननीय सांसदों द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास हेतु अपने-अपने सुझावों को रखा गया. इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा, समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सहित मुख्यालय और समस्तीपुर मंडल के अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें -राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में मंडल संसदीय समिति की बैठक, रेल विकास और यात्री सुविधा पर चर्चा
रेलवे के बेहतर विकास और यात्री सुविधा के मद्देनजर समस्तीपुर रेल डिवीजन कार्यालय में गुरुवार को मंडल संसदीय समिति की बैठक हुई. जिसमें डिवीजन के सभी संसदीय क्षेत्र में रेलवे के विकास को लेकर सांसदों ने अपना सुझाव दिया. वहीं वर्तमान कई योजनाओं को लेकर समीक्षा भी की गई. बैठक के दौरान राज्यसभा और लोकसभा के 14 सांसद शामिल थे. जिसमें राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर और प्रो. मनोज कुमार झा, सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामैत, समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर थे.