बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संजय जायसवाल की अध्यक्षता में मंडल संसदीय समिति की बैठक, सांसदों ने दिए रेल विकास के सुझाव - समस्तीपुर लेटेस्ट न्यूज

रेलवे के बेहतर विकास और यात्री सुविधा के मद्देनजर समस्तीपुर रेल डिवीजन कार्यालय (Samastipur Rail Division Office) में गुरुवार को मंडल संसदीय समिति की बैठक हुई. जिसमें डिवीजन के सभी संसदीय क्षेत्र में रेलवे के विकास को लेकर सांसदों ने अपना सुझाव दिया. इस बैठक में इस डिवीजन के अंतर्गत आने वाले कई संसदीय क्षेत्र के 14 सांसदों ने भाग लिया. पढ़ें पूरी खबर..

Mandal Parliamentary Committee meeting held in Samastipur Rail Division Office
Mandal Parliamentary Committee meeting held in Samastipur Rail Division Office

By

Published : Feb 18, 2022, 7:11 AM IST

समस्तीपुर: मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में पश्चिम चंपारण के सांसद संजय जायसवाल की अध्यक्षता में समस्तीपुर मंडल की मंडल संसदीय समिति की बैठक (Mandal Parliamentary Committee Meeting) हुई. इस बैठक में समस्तीपुर मंडल क्षेत्राधिकार के 14 माननीय सांसदों ने भाग लिया. सभी माननीय सांसदों द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास हेतु अपने-अपने सुझावों को रखा गया. इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा, समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सहित मुख्यालय और समस्तीपुर मंडल के अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें -राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में मंडल संसदीय समिति की बैठक, रेल विकास और यात्री सुविधा पर चर्चा

रेलवे के बेहतर विकास और यात्री सुविधा के मद्देनजर समस्तीपुर रेल डिवीजन कार्यालय में गुरुवार को मंडल संसदीय समिति की बैठक हुई. जिसमें डिवीजन के सभी संसदीय क्षेत्र में रेलवे के विकास को लेकर सांसदों ने अपना सुझाव दिया. वहीं वर्तमान कई योजनाओं को लेकर समीक्षा भी की गई. बैठक के दौरान राज्यसभा और लोकसभा के 14 सांसद शामिल थे. जिसमें राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर और प्रो. मनोज कुमार झा, सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामैत, समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर थे.

इनके अलावा इस बैठक में वैशाली के सांसद श्रीमती वीणा देवी, पूर्णिया के सांसद संतोष कुमार, अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह, खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद, झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल, मधुबनी के सांसद अशोक कुमार यादव, सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू उपस्थित थे. इसके पहले बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने सांसदों का स्वागत किया.

महाप्रबंधक ने अपने स्वागत संबोधन में समस्तीपुर मंडल द्वारा यात्री सुविधा, रेल विकास आदि के क्षेत्र में किए गए कार्यों से माननीय सांसदगण को अवगत कराया. जिसमें सांसदों के द्वारा रेल विकास और यात्री सुविधाओं में और वृद्धि और उसे सुदृढ़ करने के संबंध में बहुमूल्य सुझाव प्राप्त हुए. बैठक की समाप्ति के दौरान महाप्रबंधक ने सांसदों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुझाव हमें भविष्य में रेल विकास कार्यों की रूप-रेखा तय करने में काफी सहायक सिद्ध होगा.

यह भी पढ़ें -East Central Railway: समस्तीपुर जंक्शन पर करोड़ों खर्च, यात्री सुविधाएं बदहाल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details