बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल - Samastipur road accident

समस्तीपुर में सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है.

सड़क दुर्घटना
सड़क दुर्घटना

By

Published : Jul 28, 2020, 11:11 AM IST

समस्तीपुरः कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रामपुरा मोड़ के पास एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कल्याणपुर में भर्ती कराया गया है.

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
घटना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ेंःबाढ़ प्रभावितों के लिए NH-28 बना नया ठिकाना, मुश्किलों में यूं गुजार रहे जिंदगी

नहीं हुई मृतक की पहचान
घायलों में सीतामढ़ी के राम आशीष महतो, बरौनी की कविता कुमारी और दरभंगा जिले के कपिल कुमार झा शामिल है. जबकि मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं, घायलों की स्थिति की गंभीरता को देख डॉक्टर ने सभी को सदर अस्पताल समस्तीपुर के लिए रेफर कर दिया. वहां सभी घायलों का इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details