बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: धान की खेत से मिला नर कंकाल, हत्या कर फेंके जाने की आशंका - धान के खेत में पाया गया कंकाल

मृतक का मस्तक, सीना, पेट सहित अन्य जगहों पर मांस गला हुआ था. वहीं लोगों का मानना है कि व्यक्ति की हत्या कर मांस गलने वाली दवाई दे दी गई थी.

skeleton found in paddy field
खेत में मिला शव

By

Published : Sep 11, 2020, 8:44 AM IST

समस्तीपुर: जिले के बैंती नदी के उत्तरी बांध के किनारे धान की खेत से एक नर कंकाल मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं मृत व्यक्ति की पहचान चौरा टभका पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी 60 वर्ष के रामकुमार पोद्दार के रूप में की गई है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

हत्या की आशंका
जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चौरा टभका पंचायत के बैंती नदी के उत्तरी बांध के किनारे धान की खेत से एक नर कंकाल को पुलिस ने जब्त किया है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रामकुमार पोद्दार महथी गांव में किसी ठाकुरबारी में महीने भर से रहकर भगवान की पूजा कर रहे थे. वहीं चार दिनों पहले वहां से घर आए थे.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
वह मंगलवार की शाम चौक पर खड़े होकर किसी व्यक्ति के साथ कहीं जाने की चर्चा कर रहे थे. उसी दिन से वह लापता चल रहे थे. वहीं गुरुवार की सुबह बांध के किनारे एक नर कंकाल होने की जानकारी मिली. उस इलाके के लोग वहां जुटकर शव को देखा तो शव पूरी क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ था.

मृतक का मस्तक, सीना, पेट सहित अन्य जगहों पर मांस गला हुआ था. वहीं लोगों का मानना है कि व्यक्ति की हत्या कर मांस गलने वाली दवाई दे दी गई थी. इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पत्नी गीता देवी आंगनबाड़ी सेविका में काम कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details