समस्तीपुर: जिले के बैंती नदी के उत्तरी बांध के किनारे धान की खेत से एक नर कंकाल मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं मृत व्यक्ति की पहचान चौरा टभका पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी 60 वर्ष के रामकुमार पोद्दार के रूप में की गई है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
हत्या की आशंका
जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चौरा टभका पंचायत के बैंती नदी के उत्तरी बांध के किनारे धान की खेत से एक नर कंकाल को पुलिस ने जब्त किया है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रामकुमार पोद्दार महथी गांव में किसी ठाकुरबारी में महीने भर से रहकर भगवान की पूजा कर रहे थे. वहीं चार दिनों पहले वहां से घर आए थे.