समस्तीपुर: जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के गढ़सिसई गांव में एक व्यक्ति को मॉब लिंचिंग का शिकार होना पड़ा. बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. हालांकि स्थानीय मुखिया और पुलिस की मदद से व्यक्ति को भीड़ से सुरक्षित निकाल कर बचा लिया गया.
बच्चा चोरी के आरोप में पिटाई
घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गढ़सिसई गांव में बच्चा चोरी के आरोप में एक व्यक्ति की पिटाई की जानकारी मिली थी. गांव के मुखिया ने तत्परता दिखाते हुए उस व्यक्ति को बचाया और इसकी जानकारी पुलिस को भी दी.
पीड़ित की सुरक्षा में लगे दो पुलिसकर्मी मानसिक रूप से विक्षिप्त है पीड़ित
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने उस व्यक्ति को भीड़ से निकाला और उसे सुरक्षित थाने लेकर आ गई. पुलिस अधीक्षक की मानें तो पीड़ित व्यक्ति विक्षिप्त है. उसने अभी तक अपने घर का पता नहीं बताया है.
सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी साथ
पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि पीड़ित के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है. हालांकि उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि उसकी सुरक्षा के लिए अस्पताल में दो पुलिसकर्मियों को भी रखा गया है.