बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अनुमंडल कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने पहुंचा व्यक्ति, गिरफ्तार

रोसड़ा में अनुमंडल कार्यालय के समक्ष उस समय-अफरा तफरी की स्थिति हो गई जब अचानक एक व्यक्ति अपने शरीर पर किरोसीन छिड़ककर आग लगाने का प्रयास करने लगा. हालांकि मौके पर दंडाधिकारी के साथ तैनात पुलिस बल ने उसे तत्क्षण गिरफ्तार कर लिया.

आत्मदाह करने का प्रयास
आत्मदाह करने का प्रयास

By

Published : Mar 20, 2021, 11:59 AM IST

समस्तीपुर: रोसरा थाना क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय परिसर में आत्मदाह करने पहुंचे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान कार्यालय के समक्ष अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बता दें कि यह मामला सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने को लेकर है.

इसे भी पढ़ें:ग्राउंड रिपोर्ट: PMCH में मरीजों के खाने के पड़े लाले

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा
अंचल के जहांगीरपुर उत्तर पंचायत के एरौत गांव में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है. वहीं गांव के दंबगों के माध्यम से भूमि पर मकान का निर्माण किया गया है. उक्त सरकारी भूमि से अतिक्रमण मुक्त कराए जाने का आवेदन गांव के ही जटाशंकर सिंह ने एक सप्ताह पूर्व एसडीओ और सीओ को दिया था. इस मामले को लेकर चेतावनी दी गयी थी. कहा गया था कि 18 मार्च 2021 तक सरकारी भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो, 19 मार्च को अनुमंडल कार्यालय के सामने आत्मदाह करने को विवश होगें.

पान का दुकान हटाया
आवेदन में उन्होंने यह भी उल्लेख किया था कि सीओ अम्बपाली यादव ने अतिक्रमणवाद के तहत खोले गए पान दुकान को हटा दिया है. जबकि दबंगों को हटाने से परहेज और प्रशासनिक तौर से पक्षपात करने का आरोप लगाया गया है. पीड़ित व्यक्ति जटाशंकर सिंह जैसे ही हाथ में किरोसिन का डब्बा लेकर अनुमंडल कार्यालय के सामने पहुंचा, दंडाधिकारी और थानाध्यक्ष सीता राम प्रसाद के साथ मौजूदगी में तैनात पुलिस बल ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:दिल्ली-लखनऊ शताब्दी ट्रेन के पार्सल कोच में आग लगी, गाजियाबाद में हुआ हादसा

की गयी पुलिस बल की तैनाती
बता दें कि आक्रोशित व्यक्ति ने आत्मदाह के लिए शरीर पर किरोसीन छिड़क भी लिया था. हालांकि युवक के आत्मदाह को लेकर उक्त स्थल पर अग्निशमन दस्ता के साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है. इस संबध में सीओ के माध्यम से एसडीओ को बताया गया है कि अतिक्रमणवाद सं- 02/20-21 नियमानुकूल प्रक्रियाधीन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details