समस्तीपुर:शुक्रवार यानी 18 सितंबर से मलमास शुरू हो गया है. अब अगले 16 अक्टूबर तक शादी-व्याह, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे कोई भी मांगलिक कार्य नही होंगे. ज्योतिष पंडित शिवशंकर झा के अनुसार मलमास महीने में सभी भगवान का राजगीर में वास होता है. वहीं इस दौरान विष्णु पूजा का विशेष महत्व होता है.
‘एक महीने तक अब नहीं होंगे कोई भी मांगलिक कार्य’
थानेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी व ज्योतिष शिवशंकर झा के अनुसार 18 सितंबर से एक महीने का मलमास शुरू हो गया है. शास्त्रों के अनुसार इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य वर्जित होता है. वैसे इस दौरान पूजा पाठ व व्रत उपासना के लिए यह सर्वोत्तम महीना माना जाता है.