बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: नाव हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को महेश्वर हजारी ने दी 4 लाख की आर्थिक मदद

महेश्वर हजारी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की समस्या की जानकारी ली. साथ ही चकमेहसी के सोरमार ढाला के पास चल रहे कम्युनिटी किचेन का जायजा लिया.

Maheshwar Hazari
Maheshwar Hazari

By

Published : Aug 2, 2020, 4:33 PM IST

समस्तीपुर:जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के नामापुर में नाव हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय विधायक और योजना विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने पीड़ित परिवार को 4 लाख का चेक दिया. इस मौके पर एसडीओ अशोक कुमार मंडल, बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर सहित कई लोग मौजूद रहे.

मृतकों के परिजनों से मिले महेश्वर हजारी

कम्युनिटी किचेन का लिया जायजा
कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में बागमती नदी के पानी से बाढ़ के हालात विकराल होते जा रहे हैं. मौजूदा समय में 2 दर्जन से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. स्थानीय विधायक महेश्वर हजारी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की समस्या की जानकारी ली. साथ ही चकमेहसी के सोरमार ढाला के पास चल रहे कम्युनिटी किचेन का जायजा लिया.

बाढ़ के हालातों का मंत्री ने लिया जायजा

मृतको के परिजनों को मंत्री की आर्थिक मदद
इसके बाद मंत्री नामापुर में हुए नाव हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने तीनों मृतकों की पत्नियों को चार-चार लाख रुपए का चेक दिया. इसके अलावा मंत्री हजारी ने तीरा टमलपुर में विस्थापित लोगों की समस्या से रुबरू हुए. महेश्वर हजारी ने उनकी समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. वहीं जिले के रामभद्रपुर पंचायत के छक्कनटोली में भी शांती नदी में डूबकर दो युवकों की मौत हो गई थी. मंत्री ने दोनों मृतकों के परिजनों को भी चार-चार लाख की चेक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details