बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महेश्वर हजारी को विधानसभा उपाध्यक्ष चुने जाने पर उनके गृह जिला समस्तीपुर में खुशी की लहर - Maheshwar Hazari

जदयू प्रदेश महासचिव डॉ. दुर्गेश राय ने कहा कि विभानसभा उपाध्यक्ष की कुर्सी पर महेश्वर हजारी पर बैठाया गया है. इससे समस्तीपुर के जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Mar 24, 2021, 7:35 PM IST

समस्तीपुर: पूर्व मंत्री व कल्याणपुर से विधायक महेश्वर हजारी को विधानसभा के उपाध्यक्ष बनाये जाने पर समस्तीपुर जदयू में उत्साह का माहौल है. जदयू प्रदेश महासचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने समस्तीपुर अंतर्गत कल्याणपुर विधानसभा से विधायक महेश्वर हजारी को विधानसभा का उपाध्यक्ष बनाकर जिले का मान बढ़ाया है.

ये भी पढ़ेंः महेश्वर हजारी चुने गए बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष, मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने दी बधाई

जदयू प्रदेश महासचिव डॉ. दुर्गेश राय ने कहा 'इससे पहले के विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी भी समस्तीपुर से ही आते हैं. वहीं, इसबार उपाध्यक्ष की कुर्सी पर महेश्वर हजारी पर बैठाया गया है. इससे जिले के जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.'

देखें वीडियो

बता दें कि पिछली सरकार में महेश्वर हजारी कैबिनेट में शामिल थे. उन्होंने समस्तीपुर के कल्याणपुर विधानसभा सुरक्षित सीट से दूसरी बार जीत दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details