बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: हड़ताली शिक्षकों के धरना में शामिल हुए मदन मोहन झा, राज्य सरकार पर बोला हमला - शिक्षकों की मांग

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा शिक्षकों के हड़ताल में शामिल होने के लिए समस्तीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने हड़ताली शिक्षकों के ऊपर हो रही कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

मदन मोहन झा
मदन मोहन झा

By

Published : Feb 29, 2020, 8:02 PM IST

समस्तीपुर: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा हड़ताली शिक्षकों के धरना में शामिल होने के लिए जिले के शिक्षा भवन पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांग कांग्रेस के एजेंडा में शामिल है. कांग्रेस हमेशा से ही शिक्षक और किसानों की समस्या को लेकर विशेष रूप से काम करती है.

'शिक्षकों के ऊपर कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण'
मदन मोहन झा ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए शिक्षकों के ऊपर हो रही कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि सरकार को शिक्षकों से बात करनी चाहिए सरकार इस मामले पर हठधर्मिता अपनी रही है. वहीं, तेजस्वी यादव को महागठबंधन के मुख्यमंत्री के चेहरे के बारे में उन्होंने कहा कि राजद ने तेजस्वी को पार्टी का नेता चुना है. इस बारे में महागठबंधन के अन्य घटक दलों के साथ कोई बात नही की गई है.

पेश है एक रिपोर्ट

'सीएम को याद रहता है केवल अपना दर्जा'
विशेष राज्य के दर्जे के सवाल पर मदन मोहन झा ने कहा कि जब-जब चुनाव आता है सीएम नीतीश को बिहार के विशेष राज्य के दर्जे के बारे में याद आता है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम को प्रदेश से कुछ लेना-देना नहीं है. उन्हें केवल अपना दर्जा के बारे में बारे में याद रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details