बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मानव शृंखला सफल बनाने को लेकर माले कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा - मोतीपुर-ताजपुर में पदयात्रा

किसान आंदोलन के समर्थन में 30 जनवरी को मानव शृंखला बननी है. इसमें भागीदारी को लेकर माले पदयात्रा के जरिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भागीदारी देने को लेकर अपील करने में जुटे हैं. समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में माले कार्यकर्ताओं ने मोतीपुर-ताजपुर में पदयात्रा निकाली.

पदयत्रा में शामिल लोग
पदयत्रा में शामिल लोग

By

Published : Jan 29, 2021, 5:13 PM IST

समस्तीपुर:किसान आंदोलन के समर्थन में 30 जनवरी को मानव शृंखला बननी है. इसमें भागीदारी को लेकर माले पदयात्रा के जरिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भागीदारी देने को लेकर अपील करने में जुटे हैं. समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में माले कार्यकर्ताओं ने मोतीपुर-ताजपुर में पदयात्रा निकाली.

कार्यकर्ताओं ने की अपील
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भागीदारी देकर मानव शृंखला को सफल बनाने को लेकर अपील की. कार्यकर्ता अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर लेकर स्व. दशरथ सिंह भवन से पदयात्रा की शुरुआत की. एनएच-28 के विश्वकर्मा चौक पहुंचकर यह पदयात्रा सभा में तब्दील हो गयी. सभा की अध्यक्षता किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने किया.

पदयात्रा के बाद हुई सभा

ये भी पढ़ें- भारत-नेपाल सीमा से 22 मानव खोपड़ी और 48 हड्डियों के साथ तस्कर गिरफ्तार, सच्चाई जानकर हो जाएंगे हैरान

ग्रामीण भी हुए शामिल
शंकर सिंह, बासुदेव राय, जयदेव सिंह, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया. सभी ने 30 जनवरी को 11 बजे एनएच-28 स्थित कोल्ड स्टोरेज चौक पर लगने वाली मानव शृंखला में भाग लेकर सफल बनाने की अपील उपस्थित ग्रामीणों से की. इस सभा में गांव वालों का भी समर्थन मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details