समस्तीपुर:किसान आंदोलन के समर्थन में 30 जनवरी को मानव शृंखला बननी है. इसमें भागीदारी को लेकर माले पदयात्रा के जरिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भागीदारी देने को लेकर अपील करने में जुटे हैं. समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में माले कार्यकर्ताओं ने मोतीपुर-ताजपुर में पदयात्रा निकाली.
कार्यकर्ताओं ने की अपील
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भागीदारी देकर मानव शृंखला को सफल बनाने को लेकर अपील की. कार्यकर्ता अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर लेकर स्व. दशरथ सिंह भवन से पदयात्रा की शुरुआत की. एनएच-28 के विश्वकर्मा चौक पहुंचकर यह पदयात्रा सभा में तब्दील हो गयी. सभा की अध्यक्षता किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने किया.