बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: हथियारों की नोक पर ज्वैलर्स से लूटे लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात - देसरी गांव में लूटपाट

विभूतिपुर थाना क्षेत्र के देसरी में अपरधियों ने जेवर की दुकान में जमकर लूटपाट की है. अपराधियों ने दूकान से कई लाख का समान लेकर फरार होने में सफल रहे.

Samastipur
Samastipur

By

Published : Nov 24, 2020, 6:04 PM IST

समस्तीपुर:विभूतिपुर थाना क्षेत्र के देसरी गांव में हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े जेवर की दुकान से लूटपाट की घटना का अंजाम दिया है. अपराधियों ने दूकान से 50 ग्राम सोना, 5 किलो चांदी और नकदी की लूटपाट की है.

बताया जाता है कि देसरी चौक पर पप्पू शाह अपना सोना-चांदी की दुकान वर्षों से चलाते हैं. जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम तीन बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. 6 की संख्या में आए अपराधियों में से दो अपराधी दुकान के अंदर प्रवेश कर काउंटर के भीतर घुस गया और पिस्टल की बल पर संचालक पप्पू शाह को अपने कब्जे में लेकर जमकर लूटपाट की.

जांच में जुटी पुलिस
इस लूटपाट की घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर छापेमारी जारी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details