समस्तीपुर:मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर 4 बाइक सवार अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से 35 लाख का सोना लूट लिया. नकाबपोश अपराधियों ने लूट के दौरान तीन राउंड फायरिंग भी की.
तगादा कर लौट रहे थे वापस
घटना के बारे में पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि अपने भाई के साथ वो ताजपुर से तगादा कर वापस समस्तीपुर लौट रहा था. इसी दौरान चार नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और उनके पास से आभूषण और नकदी से भरा बैग छीनने की कोशिश करने लगे.
तीन राउंड की फायरिंग
स्वर्ण व्यवसायियों ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उनपर तीन राउंड फायंरिग की. व्यवसायियों के अनुसार अपराधियों ने उनके पास से 35 लाख का सोना और 90 हजारा नकद लूट लिया.
थाने में कराया मामला दर्ज
घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी ने मुसरीघरारी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है. वहीं, इस मामले में मुसरीघरारी पुलिस ने बताया कि एनएच-28 से 35 लाख सोने की लूट का मामला सामने आया है. मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
अमृतसर से आकर बिहार में करते थे व्यापार
पीड़ित दोनों व्यवसायी अमृतसर के रहने वाले हैं. पिछले 10 सालों से वे बिहार के कई जिलों में जाकर सोने का व्यापार करते हैं. गुरुवार को भी दोनों व्यवसायी समस्तीपुर अपना व्यवसाय करने आए थे.
व्यवसायियों में गुस्सा
घटना के बाद जिले के सर्राफा व्यवसायियों में आक्रोश पनप गया है. सर्राफा संघ के अध्यक्ष ने कहा है कि अगर अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द नहीं होती है तो सर्राफा संघ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा.