समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में अपराधी बेखौफ हैं. अब बदमाशों को बिहार में कानून का कोई खौफ नहीं रहा. एक बार फिर अपराधियों ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. घटना समस्तीपुर के अंगारघाट थाना क्षेत्र के सुपौल चौर के पास की है. जहां हथियार से लैस बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी से पांच लाख रुपये के गहने की लूट की और फरार (Loot from gold trader in Samastipur) हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुर में दिनदहाड़े लूट: ज्वेलरी दुकान में मालिक-कर्मचारियों को बंधक बनाकर 1 करोड़ की लूट
चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम:घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी लालबाबू साह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लख्खी चौक पर अपनी दुकान बंद कर अंगारघाट थाना क्षेत्र के रेवाड़ी अपने घर जा रहे थे. तभी सुपौल गांव स्थित सुनसान गाछी के करीब दो बाइक से आये चार अपराधियों ने धावा बोल दिया. पीड़ित से हथियार के बल पर बाइक के डिक्की में रखे सोने व चांदी के आभूषण से भरा बैग लेकर आसानी से फरार हो गये. पीड़ित व्यवसायी के चाचा नरेश साह ने लुटेरों के खिलाफ मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज कराया है.