बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samastipur Road Accident: दो ट्रकों की टक्कर में सड़क पर बहने लगा सरसों तेल, मची लूट, देखें VIDEO

समस्तीपुर में सरसों तेल लूटने की होड़ (Loot Mustard Oil In Samastipur) मच गई. जिले के एनएच 28 पर सरसों तेल लूटने को लेकर लोगों में मची बवाल हो गया. हजारों की संख्या में लोग हाथ में डब्बा एवं अन्य सामान लेकर ट्रक से सरसों तेल इकट्ठा करने में लगे रहे. पढ़ें पूरी खबर...

सरसों तेल रोड पर गिरा
सरसों तेल रोड पर गिरा

By

Published : Feb 19, 2023, 8:07 PM IST

Updated : Feb 19, 2023, 8:41 PM IST

समस्तीपुर में सरसों तेल लूटने की मची होड़

समस्तीपुर:बिहार केसमस्तीपुर जिले के बगहा थाना क्षेत्र के राजवा एनएच 28 पर सरसों तेल लूटने को लेकर लोगों में मची होड़ (Road Accident In Samastipur) मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बगरा थाने की पुलिस पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार बांग्ला थाना क्षेत्र के राजवा एनएच 28 पर दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गया. इस टक्कर में एक ट्रक पर गिट्टी लदा हुआ था.

ये भी पढ़ें-'पीली चुनरिया' सा दिख रहा खेत, किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर

सरसों तेल लूटने की होड़ :दूसरे ट्रक पर सरसों का तेल लदा हुआ था टक्कर इतनी जबरदस्त हुई की सरसों तेल वाले ट्रक पर लदे सरसों का तेल का डब्बा फट गया. जिसकी वजह से हजारों लीटर तेल सड़क पर बहने लगा. सरसों तेल देख आसपास के लोगों का हुजूम वहां जमा हो गया और सभी लोग सरसों तेल इकट्ठा करने लग गए. लोग डब्बा, बोतल एवं अन्य सामान लेकर वहां पहुंच गए और सरसों तेल लूटने लगे.

रोड पर फटा सरसों तेल का डिब्बा :घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तब तक लोगों हजारों लीटर सरसों तेल लूट कर अपने घर लेकर चले गए थे. बंगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर कैंप कर रही थी. इस घटना को लेकर बंगला थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया की समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही एक ट्रक एवं मुजफ्फरपुर से आ रही दूसरे ट्रक के आमने-सामने टक्कर हो जाने की वजह से ट्रक पर रखे सरसों तेल का डब्बा फट गया.

"सरसों तेल सड़क पर बहने लगा. सरसों तेल सड़क पर बहता देख आसपास के ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए और ग्रामीण सड़क पर गिरे सरसों तेल उठाने लगे. घटना के बाद दोनों ड्राइवर मौके से फरार हैं."- बंगला थानाध्यक्ष

Last Updated : Feb 19, 2023, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details