समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुरजिले में अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी कोलूट(Loot From Gold Businessman In Samastipur) के दौरान गोली मार दी. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. उसके बाद लुटेरे व्यवसायी से लागभग 4 लाख रुपये और जेवरात लूटकर फरार हो गए. मामला हलई ओपी क्षेत्र के डिहिया पुल के पास का है. बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है. अपराधियों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें:बेगूसराय में स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट.. दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने की हवाई फायरिंग
स्वर्ण व्यवसाई को बनाया निशानाःबताया जाता है कि दुकान बंदकर घर लौट रहे एक स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया. हथियार के बाल पर बदमाशों ने बाइक रोककर कोरोबारी से मोबाइल और जेवर सहित 4 लाख रुपये लूट लिए. जख्मी स्वर्ण व्यवसायी की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के तीसवारा निवासी नमो नारायण सोनी के रूप में की गई.