बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: मतदान केंद्रों पर उमड़ी लोगों की भीड़, महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था

समस्तीपुर में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. प्रशासन ने महिलाओं के लिए पिंक मतदान केंद्र बनाया है. इसको लेकर महिलाएं काफी उत्साहित हैं.

समस्तीपुर

By

Published : Apr 29, 2019, 10:28 AM IST

Updated : Apr 29, 2019, 10:45 AM IST

समस्तीपुर: जिले में लोकतंत्र के महापर्व में सुबह 7 बजे से ही मतदान जारी है. मतदान केंद्रों पर लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. प्रशासन ने महिलाओं के लिए पिंक मतदान केंद्र बनाये है. यहां महिलाओं के लिए स्पेशल व्यवस्था की गई है. सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने भी कड़े इंतजाम किये हैं.

समस्तीपुर के सभी बूथों पर चौथे चरण का मतदान जारी है. लोग सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंच कर लाइन में खड़े हैं. इस बार प्रशासन ने महिलाओं को लिए खास इंतजाम किये हैं. महिलाओं को लिए पिंक बूथ बनाया गया है. इस बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी से लेकर सुरक्षाकर्मी तक महिला ही है. यहां महिलाओं की लंबी लाइन देखी जा रही है.

मतदाताओं से बात करते संवाददाता

महिलाओं के लिए खास इंतजाम

प्रशासन ने भी चुनाव को लेकर बूथों पर खास इंतजाम किये हैं. महिलाओं को बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा प्रशासन ने बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. बूथों पर 4 लेयर में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं, समस्तीपुर लोकसभा से कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. यहां महागठबंधन से डॉ अशोक कुमार राम और एलजेपी से रामविलास पासवान के छोटे भाई रामचंद्र पासवान के बीच मुख्य मुकाबला है.

Last Updated : Apr 29, 2019, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details