समस्तीपुरः दुर्गा पूजा समाप्त होते ही जिले में उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी फिर तेज हो गयी है. लोकसभा उपचुनाव में सभी पार्टी अपनी दावेदारी मजबूत करने में लग गई हैं. इसी कड़ी में लोजपा भी अपनी इस सीट को मजबूत करने में जुट गई है. पार्टी ने अपनी सीट मजबूत करने के लिए इसके अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा में प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं.
लोकसभा उपचुनावः लोजपा ने अपनी सीट मजबूत करने के लिए नियुक्त किए प्रभारी - samastipur latest news
लोजपा ने लोकसभा उपचुनाव में अपनी सीट मजबूत करने के लिए सभी विधानसभा में प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं. पार्टी ने इन्हें अपने बड़े नेताओं की स्थिति मजबूत करने की जिम्मेदारी दी है.
नियुक्त किए गए प्रभारी और सह प्रभारी
पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सांसद महबूब अली कैसर को हायाघाट और कुशेश्वरस्थान का प्रभारी मनोनीत किया है. सांसद वीणा देवी को रोसड़ा और वारिसनगर, चंदन सिंह को समस्तीपुर और कल्याणपुर विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा एमएलए राजू तिवारी को रोसड़ा, हुलास पांडे को कल्याणपुर, नूतन सिंह को कुशेश्वरस्थान और राजकुमार साह को समस्तीपुर का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है.
नेताओं की स्थिति मजबूत करने की जिम्मेदारी
गौरतलब है की इस सीट पर लोजपा का कब्जा 2014 से है. कई विधानसभा में पार्टी की पकड़ कमजोर है. उनकी स्थिति मजबूत करने के लिए पार्टी ने अपने बड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी है. जिससे चुनाव में उनकी जीत निश्चित हो सके.