समस्तीपुर:समस्तीपुर जिले के रोसड़ा विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी कृष्णराज के समर्थन में चिराग पासवान ने चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने सम्बोधन में चिराग पासवान ने समस्तीपुर के रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में अपने चचेरे भाई के लिए वोट की अपील की.
'चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना'
चिराग पासवान ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. कहा- पहले चरण के मतदान से यह तय हो गया कि 10 तारीख को नीतीश कुमार की विदाई तय है. बिहार के सीएम, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से झूठ बोल रहे हैं कि बिहार में विकास हुआ है.
'हमारी सरकार बनी तो भ्रष्टाचारियों को भेजेंगे जेल'
चिराग पासवान ने आगे कहा- हमारी सरकार बनी तो सात निश्चय योजनाओं में हुए भ्रष्टाचार की जांच करवाकर भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेल भेजने का काम करेंगे. लोगों को सुविधाएं देने के लिए शुरू की गई सात निश्चय की योजनाओं में जमकर लूट-खसोट मचाया गया है. किसी भी गरीब तक योजना का लाभ सही तरीके से नहीं पहुंचा है. हम सरकार में आएंगे तो लोगों को योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाएंगे.
'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को लेकर लोगों से मांगा समर्थन'
इस दौरान चिराग ने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा- हम सरकार में आएंगे तो बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के फार्मूले को लागू करेंगे. यह हमारा प्रमुख उद्देश्य होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हर एक बर्बादी का जवाब एलजेपी की सरकार को देना होगा.