बिहार

bihar

ETV Bharat / state

10 नवंबर को विरोधियों का होगा सफाया, आएंगे चौंकाने वाले नतीजे: LJP

लोजपा नेता महेंद्र प्रधान ने कहा कि एलजेपी ने पूरे बिहार में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ा है. चुनाव परिणाम आने के बाद पार्टी विरोधियों का सफाया तय है.

लोजपा नेता महेंद्र प्रधान
लोजपा नेता महेंद्र प्रधान

By

Published : Nov 7, 2020, 12:54 PM IST

समस्तीपुर:विधानसभा क्षेत्र से एलजेपी प्रत्याशी महेंद्र प्रधान के ने कहा कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में एलजेपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने बताया एलजेपी वोट कटवा पार्टी के रूप में नहीं बल्कि बीजेपी के साथ मजबूती से खड़ा रहने वाली दल है.

'विरोधियों का सफाया तय'
महेंद्र प्रधान ने कहा कि लोजपा ने पूरे बिहार में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ा है. चुनाव परिणाम आने के बाद पार्टी विरोधियों का सफाया तय है. उन्होंने समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र पर भी किला फतह करने की बात कही.

एलजेपी बिहार में वोटकटवा पार्टी के रूप में नहीं बल्कि किंगमेकर की भूमिका में रहेगी. चुनाव परिणाम के बाद नतीजे चौकाने वाले आएंगे और उनके विरोधियों का सफाया तया है: महेंद्र प्रधान

देखें रिपोर्ट

10 नवंबर को आएंगे परिणाम
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा के 243 सीट के लिए मतदान हो रहे हैं. जिसमें से 28 अक्टूबर और 3 नवंबर को पहले चरण और दूसरे चरण का मतदान हो चुका है. जबकि तीसरे चरण का मतदान जारी है. चुनाव के नीतीजे 10 नवंबर को आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details