समस्तीपुरः बिहार में शराबबंदी बेअसर (Liquor ban ineffective in Bihar) हो गया है. एक ओर छपरा में शराब पीने से मौत (Bihar Hooch Tragedy) का आंकड़ा 73 तक पहुंच गया है. वहीं दूसरी ओर लोग अब भी शराब पीने से नहीं मान रहे हैं. ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर का है. जहां बैगन के खेत से लोगों ने दो किशोरी को नशे में की हालत में बरामद किया है. वहीं लोगों को देखते ही एक युवक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर में ब्यूटी पार्लर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 5 खोखा बरामद
वारिसनगर थाना का मामलाःसमस्तीपुर के वारिसनगर थाना क्षेत्र के लभट्टा गांव का मामला है. जहां एक बैगन की खेत से ग्रामीणों ने नशे की हालत में दो किशोरी को बरामद किया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को वारिसनगर पीएससी में भर्ती कराया है. जानकारी के अनुसार उसके साथ एक युवक भी था जो लोगों को देखते ही मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
फरार आरोपी शराब का धंधा करता हैः स्थानीय लोगों की मानें तो नशे की हालत में मिली किशोरी के साथ एक अन्य लड़की थी. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं उनदोनों के साथ एक युवक भी था, जो लोगो को देख फरार हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर पंहुची पुलिस ने नशे में मिली किशोरी को इलाज के लिए एडमिट कराया. नशे में मिली लड़की का दोस्त इलमासनगर का रहने वाला है जो शराब का धंधा भी करता है.