समस्तीपुर: जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के ऊपर लगे देशद्रोह का आरोप का साइड इफेक्ट दिखा जिले में लेक्ट के सभी विंग्स में दिखने लगा है. सभी वाम दल सड़क पर दिल्ली और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की.
कन्हैया पर देशद्रोह लगने से वाम दल नाराज, सड़कों पर जताया आक्रोश
सीपीआई नेता कन्हैया कुमार पर लगे देशद्रोह के आरोप पर जिले के सभी वाम दल सड़क पर उतर आए हैं. वाम दलों का कहना है कि कन्हैया कुमार को फंसाया जा रहा है.
केजरीवाल सरकार पर आरोप
जिला मुख्यालय में लेफ्ट के इस आंदोलन में कई छात्र संगठन भी शामिल हुए. मौके पर लेफ्ट नेता ने केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये सारा षडयंत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर यह हो रहा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और गृह मंत्री के बीच हुए डील का नतीजा है कि कन्हैया कुमार को गलत केस में फंसाया जा रहा है. लेकिन इस मामले में लेफ्ट चुप नहीं बैठेगा.
2016 का है मामला
बता दें कि फरवरी 2016 में जेएनयू कैम्पस में देश विरोधी नारे के मामले में दिल्ली पुलिस ने 2019 में चार्जशीट दाखिल किया था. वहीं, अब कन्हैया कुमार को इस मामले में देशद्रोह का मुकदमा चलाने का आदेश दिल्ली सरकार ने स्पेशल सेल को दिया है. जिसपर वाम दल नाराज दिख रहा है.