बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नागरिकता कानून और NRC के विरोध में वामदलों ने समस्तीपुर किया बंद - citizenship law and nrc

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि लागू किया गया नागरिकता कानून को तुरंत वापस लिया जाए. साथ ही जिस तरीके से केंद्र सरकार की तरफ से पूरे देश में एनआरसी लागू करने की बात कही जा रही है. इससे लोग दहशत में है.

समस्तीपुर बंद
समस्तीपुर बंद

By

Published : Dec 19, 2019, 6:56 PM IST

समस्तीपुर:जिले में नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में वामदलों की तरफ से प्रस्तावित बिहार बंद का असर देखने को मिला. इसमें भाकपा माले, सीपीआईएम भाकपा, आरएलएसपी के अलावा हम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बंद का समर्थन किया.

इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर आगजनी करते दिखे. शहर के कई जगहों पर पार्टी के बैनर-झंडा के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, कार्यकर्ताओं ने मुख्य सड़कों पर धरना देकर आवागमन बाधित कर दिया.

दहशत में हैं लोग
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि लागू किया गया नागरिकता कानून को तुरंत वापस लिया जाए. साथ ही जिस तरीके से केंद्र सरकार की तरफ से पूरे देश में एनआरसी लागू करने की बात कही जा रही है. इससे लोग दहशत में हैं. केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए नेताओं ने कहा कि अल्पसंख्यक को इस कानून से दिक्कत है. उन्होंने कहा कि देश में ये कानून आपसी भाईचारे और शांति को खत्म करके दो संप्रदाय के बीच तनाव पैदा करने के नियत से लाया गया है.

वामदलों ने समस्तीपुर किया बंद

सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
इस दौरान समस्तीपुर, दरभंगा, पटना मार्ग को जाम कर ओवर ब्रिज के पास प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर आगजनी की. नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं, नगर थाना प्रभारी, सदर डीएसपी और अनुमंडल पुलिस अधिकारी अपने दलबल के साथ हालात को काबू में करने के लिए मौजूद दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details