बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: JNU हिंसा को लेकर लेफ्ट के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

जेएनयू कैंपस में हुए हमले के खिलाफ लेफ्ट के कार्यकर्ताओं सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Samastipur
Samastipur

By

Published : Jan 6, 2020, 7:14 PM IST

समस्तीपुर: जेएनयू कैंपस में हुए हमले के खिलाफ जिले में लेफ्ट के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, सड़क जाम होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मुख्य सड़क रहा बाधित
एसएफआई, आइसा समेत कई छात्र संगठनों ने जेएनयू कैंपस में हुए हमले के पीछे केंद्रीय गृह मंत्री को जिम्मेदार बताया है. जेएनयू मामले पर हो रहे इस आंदोलन के वजह से घण्टों समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग बाधित रहा.

प्रदर्शन करते लेफ्ट के कार्यकर्ता

दर्जनों छात्र और प्रोफेसर हुए घायल
छात्र संगठन और बामदलो के नेताओं का आरोप है कि अमित शाह के इशारे पर एबीवीपी छात्र संगठन ने जेएनयू कैंपस के अंदर हमला बोला, जिससे दर्जनों छात्र और प्रोफेसर गंभीर रूप से घायल हुए.

JNU हिंसा खिलाफ लेफ्ट ने किया प्रदर्शन

जेएनयू में एक बार फिर हिंसा
बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक बार फिर से हिंसा हुई है. जेएनयू छात्र संघ ने दावा किया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हिंसा को अंजाम दिया है. वहीं, वामदल के कार्यकर्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को दोषी बता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details