समस्तीपुर:कोरोना के कारण देशभर में लॉकडाउन है. लेकिन जिले में शराब तस्कर ऐसे समय भी शराब का धंधा चला रहे हैं. वहीं पुलिस हरेक दिन कार्रवाई कर जिले में भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद कर रही है.
समस्तीपुर: लॉकडाउन के समय भी शराब तस्करी का खेल जारी, रोज पकड़े जा रहे शराब के बड़े-बड़े खेप - लॉकडाउन के समय भी समस्तीपुर में शराब बरामद
लॉकडाउन में भी शराब तस्कर सक्रिय हैं. लेकिन जिले की पुलिस कार्रवाई कर हरेक दिन भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद कर रही है.
![समस्तीपुर: लॉकडाउन के समय भी शराब तस्करी का खेल जारी, रोज पकड़े जा रहे शराब के बड़े-बड़े खेप समस्तीपुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6988512-489-6988512-1588155448062.jpg)
जिले में बीते कुछ दिनों में पकड़े गए शराब के आंकड़ों पर गौर करें तो 24 अप्रैल को मोहद्दीनगर थाने के घटहाटोल से 60 लीटर से अधिक देशी और विदेशी शराब के साथ धंधेबाज दबोचे गए. 25 अप्रैल को मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में ट्रक पर लदे करीब 72 लाख के शराब जब्त किए गए. 26 अप्रैल को वारिसनगर थाना क्षेत्र में जांच के दौरान बड़ी मात्रा में देशी और विदेशी शराब पकड़े गए. 27 अप्रैल को हसनपुर के मल्हीपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में ट्रक से करीब 366 कार्टन शराब जब्त किए गए. इसके अलावा बीते दिनों भी जिले के वारिसनगर के पुरनाही और रोसड़ा से सैंकड़ो लीटर देशी और कई कार्टन विदेशी शराब पकड़े गए थे.
उड़ाई जा रही शराबबंदी कानून की धज्जियां
बताया जा रहा है कि इस लॉकडाउन के समय में भी शराब का धंधा काफी चल रहा है. शराब के बड़े-बड़े खेप पकड़े जाने और कार्रवाई के बाद भी शराब तस्करों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में शराबबंदी कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है.