बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में पुलिस पस्त.. लुटेरे मस्त, एक महीने के भीतर एक ही कंपनी के दो ब्रांच से लाखों की लूट - ETV Bharat News

समस्तीपुर में अपराधी एक के बाद एक लूट की बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कई मामलों में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. जिले में अपराधियों ने एक महीने के अंदर एक ही कंपनी के दो ब्रांच से लाखों की लूट की है. पुलिस अभी जांच कर रही है.

समस्तीपुर में लूट की वारदात
समस्तीपुर में लूट की वारदात

By

Published : Feb 1, 2022, 8:03 PM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में अपराध (Crime In Samastipur) की घटनाएं इन दिनों लगातार हो रही हैं. अपराधी बेखौफ होकर लूट, हत्या और छिनतई जैसी वारदातों (Big Robbery In Samastipur) को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस एक मामले को सुलझा भी नहीं पाती है कि बदमाश दूसरी घटना को अंजाम दे देते हैं. अपराधियों ने जिले में एक महीने के भीतर एक ही कंपनी के दो अलग-अलग ब्रांच से लाखों रुपये की लूट (Lakhs looted from two branches of same company) की है.

ये भी पढ़ें-Samastipur Crime News: इंस्ट्राकार्ट कंपनी के दफ्तर में हथियारों के बल पर लाखों की लूट

जिले में लुटेरों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि एक महीने के अंदर ऑनलाइन इंस्टाकार्ट कंपनी के दो ब्रांचों में बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. बीते महीने 9 जनवरी को जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर ब्रांच से अपराधियों ने 17 लाख 41 हजार रुपये लूट लिए थे. इस वारदात को सुलझाने में पुलिस अभी उलझी ही थी कि लुटेरों ने इसी कंपनी के हरपुर एलौथ ब्रांच से 30 जनवरी को 10 लाख रुपये लूट लिए.

एक ही कंपनी के दो ब्रांचों से करीब तीस लाख की लूट के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. बता दें कि बीते कुछ सप्ताह के अंदर जिले में हत्या और लूट की कई बड़ी घटनाएं घटी हैं. वहीं कई बड़े मामले में पुलिस जहां जांच में उलझी है, वहीं अपराधी एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जांच में जुट गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details