बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: वाहन चेंकिग के दौरान युवती का ड्रामा, पुलिस पर गलत बिहैव का आरोप - Bike

पुलिस शहर में विशेष अभियान चला कर वाहन चेंकिग कर रही है. इस दौरान एक युवती ने पुलिस पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा की.

समस्तीपुर

By

Published : Jun 30, 2019, 10:07 PM IST

समस्तीपुर: शहर में वाहन चेंकिग के दौरान पुलिस और एक युवती के बीच घंटों ड्रामा चला. युवती पुलिस पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगा रही थी. वहीं, वाहन निरीक्षक लालबाबू का कहना है कि कोई भी नियमों का पालन नहीं कर रहा है. चालान काटने पर लोग हंगामा शुरू कर देते हैं.

मामला जिले के अनुमंडल कार्यालय का है. बताया जा रहा है कि शहर में पुलिस विशेष वाहन चेंकिग अभियान चला रही है. इस दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को पकड़ा. बाइक पर एक युवक और युवती सवार थे. युवती ने पुलिस पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए अपने परिजनों को मौके पर बुला लिया. वहां परिजनों ने इसको लेकर जमकर हंगामा किया.

युवती और वाहन निरीक्षक अधिकारी का बयान

शहर में चलाई जा रही विशेष अभियान
मौके पर नगर थाने की पुलिस टीम भी पहुंच गई. पुलिस की टीम ने लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया. वहीं, इस मामले को लेकर मोटरयान निरीक्षक लालबाबू का कहना है कि जिला पदाधिकारी और परिवहन पदाधिकारी के निर्देश पर शहर में विशेष वाहन चेंकिग अभियान चलाई जा रही है. हेलमेट और वाहनों के कागजों की जांच चल रही है. इसी क्रम में आक्रोशित युवती ने हंगामा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details