समस्तीपुर: कोरोना संकट के इस दौर में पूरे देश में प्रवासी मजदूरों पर पहाड़ टूट पड़ा है. पिछले 50 दिन से भी अधिक समय से लॉकडाउन के कारण कामकाज बंद है और उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो गई है. ऐसे में जो मजदूर जहां फंसे हैं वहीं से पैदल या फिर अन्य वाहन से घर के लिए चल पड़े हैं.
मजदूरों ने तय किया मुंबई से समस्तीपुर तक का कठिन सफर ऑटो से पहुंचे घर
शिवाजी नगर प्रखंड के दर्जनों प्रवासी मजदूर मुंबई शहर में ऑटो चलाकर अपने घर परिवार के लोगों का भरण पोषण कर रहे थे. लॉकडाउन के कारण उनके सामने कई समस्या खड़ी हो गई, जिससे परेशान मजबूर सभी लोग अपने ऑटो से घर के लिए चल पड़े. अब ये 2 हजार से अधिक किलोमीटर की दूरी तय कर समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर अपने घर पहुंचे हैं.
परिवार को ऑटो से लेकर घर पहुंचा चालक सभी लोगों की हुई जांच
इसके बाद मेडिकल टीम ने सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच कर 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया है. कोरोना संकट के इस दौर में पूरे देश में प्रवासी मजदूर परेशान हैं.