बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samastipur News : जहरीली गैस से मजदूर की हुई मौत, चार अस्पताल में भर्ती, सेप्टिक टैंक में दम घुटने से हुआ हादसा - ईटीवी भारत बिहार

समस्तीपुर में एक बार फिर से सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत हो गयी है. वहीं चार अन्य का इलाज चल रहा है. पिछले महीने भी जिले में दो मजदूरों की इसी तरह मौत हो गयी थी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Samastipur
Samastipur

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 20, 2023, 5:28 PM IST

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है. सेप्टिक टैंक में दम घुटने से एक मजदूर की मौत हो गयी है. वहीं चार बेहोश मजदूरों का इलाज चल रहा है. सूचना पर डायल 112 की टीम और पूसा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें - Samastipur News : जहरीली गैस से दो मजदूरों की मौत, सेप्टिक टैंक में दम घुटने से गयी जान

समस्तीपुर में दम घुटने से मौत : मृत मजदूर की शिनाख्त अमरजीत ठाकुर के रूप में हुई है. जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बेहोश मजदूरों रामदास पंडित, संजय कुमार, रणजीत पंडित का पूसा अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल बना हुआ है. इधर, घटना के बाद मकान बनाने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो चुका है.

''हरपुर महामद पंचायत में नवनिर्मित मकान के शौचालय टैंक का शटरिंग खोलने के लिए पांच मजदूर घुसे थे. लेकिन जहरीली गैस से सभी मजदूर बेहोश हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों के सहयोग से दीवार तोड़कर सभी मजदूरों को निकाला गया. जहां एक मजदूर अमरजीत ठाकुर की मौत हो गई. मृत मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन दिए जाने के बात आगे की कार्रवाई की जाएगी.''- चंद्रकांत गौरी, पूसा थाना अध्यक्ष

जहरीली गैस से बेहोश हुए मजदूर :दरअसल, पूसा थाना क्षेत्र के हरपुर मोहम्मद पंचायत में एक नवनिर्मित मकान के सेप्टिक टैंक में शटरिंग खोलने के दौरान 5 मजदूर जहरीली गैस से बेहोश हो गए. शोरगुल होने पर आसपास के लोग दीवार तोड़कर पांचो मजदूर को निकाला, जहां एक मजदूर की मौत हो चुकी थी. चार मजदूरों का पूसा अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details