बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: राज्य स्तरीय प्रतिभा पुरस्कार के लिए कुमारी किरण का चयन, CM भी कर चुके हैं तारीफ

बांस और बेंत से बनी कलाकृतियों में समस्तीपुर की कुमारी किरण माहिर हैं. उनकी ख्याति पूरे प्रदेश में है. इसी लिए उन्हें राज्य स्तरीय प्रतिभा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है.

By

Published : Feb 23, 2021, 12:54 PM IST

कलाकृति
कलाकृति

समस्तीपुर: जिले के ताजपुर ब्लॉक के हरिशंकरपुर बघौनी पंचायत की रहने वाली कुमारी किरण अपनी कारीगरी से जिले का नाम रौशन कर रही हैं. बेंत कला में माहिर कुमारी किरण को राज्य स्तरीय प्रतिभा पुरस्कार के लिए उद्योग विभाग ने चयनित किया है.

देखें रिपोर्ट

बेंत और बांस से बनाती हैं सामान
कुमारी किरण का बेंत व बांस से बनाया गया ताजमहल, टाइटेनियम जहाज, बुद्ध की प्रतिमा, पेन स्टैंड, लेडीज बैग मनमोहक होता है. बिहार समेत देश के कई हिस्सों में लगने वाले मेले में वह स्टॉल लगाती हैं. उनके बने समान खरीदारों को खूब आकर्षित करते हैं.

ताजमहल


ये भी पढ़ें- खुद तो नहीं लेकिन कलाकृतियां बोलती हैं, बक्सर की विनीता ने चित्रकारी में जीता राष्ट्रीय पुरस्कार

दूसरों को जोड़ने में जुटी
कुमारी किरण अपने हुनर से राज्य में अपना खास स्थान बनायी हैं. अब वह दूसरों को भी इससे जोड़ने में जुटी है. सरकारी सहायता के जरिये बेंत व बांस से बनने वाले समानों को लेकर आधुनिक मशीन से लैस एक केंद्र का संचालन कर रही हैं. जहां बेंत व बांस से खूबसूरत समान बनाने का गुड़ सीखने वाले युवा पीढ़ी का मानना है की इस दौर में यह एक बेहतर रोजगार का जरिया होने वाला है.

लकड़ी से बनायी गयी कलाकृति

सीएम कर चुके हैं सराहना
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने भी कुमारी किरण के इस कारीगरी की सराहना कर चुके हैं. बेंत और बांस से कुछ अलग करने की सोच के चलते कुमारी किरण आज अनेक लोगों के लिए एक प्रेरणा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details