समस्तीपुर: कोटा स्पेशल ट्रेन चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच 1321 छात्र-छात्राओं को लेकर समस्तीपुर पहुंची. ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने के बाद सभी छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गई और फिर बसों के माध्यम से उनके संबंधित प्रखंडों में भेजा गया.
1321 छात्र-छात्राओं को लेकर समस्तीपुर पहुंची कोटा स्पेशल ट्रेन - Samastipur news
कोटा से आये इन छात्रों में समस्तीपुर जिले के अलावा शिवहर, वैशाली, सीतामढ़ी, मोतिहारी, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी के छात्र-छात्राएं भी हैं.
समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन व प्रशासनिक अधिकारियों ने ट्रेन में बैठे छात्र-छात्राओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. वहीं सभी छात्रों ने जम कर नारे लगा कर अपनी खुशी का इजहार किया. सभी को बारी-बारी से स्टेशन पर उतारकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये थर्मल स्क्रीनिंग की गई. उनके सामानों को सैनिटाइज किया गया और उन्हें बसों में बिठाकर रवाना कर दिया गया.
कई जिलों के छात्र-छात्राएं
इस दौरान जिलाधिकारी शशांक शुभंकर मॉनिटरिंग कर रहे थे. बसों के साथ मजिस्ट्रेट व पुलिस बल को भी भेजा गया, ताकि रास्ते में किसी तरह की समस्या न हो. कोटा से आये इन छात्रों में समस्तीपुर जिले के अलावा शिवहर, वैशाली, सीतामढ़ी, मोतिहारी, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी के छात्र-छात्राएं भी हैं.