समस्तीपुर: लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा होने के साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने उचित प्रत्याशियों की घोषणा शुरू कर दी हैं. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. इनमें से कई सीटों को हॉट सीट माना जाता है. ऐसी ही एक सीट उजियारपुर की है जहां से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने 2014 आम चुनावों में जीत हासिल की थी.
नित्यानंद राय पहली बार 2014 मे लोकसभा की चौखट पर पंहुचे. बिहार की सियासत में इनका सफर व निजी जिंदगी कई उतार चढ़ाव भरा रहा. 1 जनवरी 1966 को हाजीपुर वैशाली में जन्में नित्यानंद राय ने हाजीपुर के ही राज नारायण कॉलेज से स्नातक किया है. बिहार की सियासत में सक्रिय नित्यानंद 2000 से 2014 तक तीन बार बिहार विधानसभा के सदस्य चुने गए. 2006 से 2014 तक वे बतौर सचेतक बिहार विधानसभा में रहे. वहीं 2014 में वे उजियारपुर लोकसभा से जीते.