समस्तीपुर:शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान कहीं शिक्षकों को फटकार लगाते तो कहीं बच्चों से बात करते केके पाठक नजर आते हैं. केके पाठक के के आने की सूचना मात्र से दिल्ली में रहने वाले शिक्षक भी जिले का रुख कर रहे हैं. शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर किया जा रहा है. वहीं सरकारी स्कूलों में गुरुजी ससमय आ रहे हैं और खड़े होकर गंभीरता से बच्चों को पढ़ा रहे हैं.
पढ़ें-KK Pathak के इस रूप को भी देख लीजिए, 'प्रिंसिपल काम कर रहा है.. और तुम मोटा..' VIDEO वायरल
समस्तीपुर के सरकारी स्कूल पहुंचे केके पाठक: कड़क अधिकारी केके पाठक के सवालों के आगे शिक्षकों की जुबान बंद नजर आती है. कई बार तो शिक्षक अपने ही जवाब में फंस जाते हैं. औचक निरीक्षण के दौरान सरकारी स्कूलों में थोड़ी भी अनियमितता देख केके पाठक का गुस्सा सातवें आसमान में पहुंच जाता है और फिर वे शिक्षकों पर कड़वे शब्दों की ऐसी बौछार कर देते हैं कि शिक्षक बगले झांकने लगते हैं.
बच्चों के लिए केके पाठक का फरमान: शुक्रवार को अपने निरीक्षण के कड़ी में केके पाठक जिले के सरायरंजन प्रखंड के दर्जनों स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान क्लास रूम को स्टोर बनाये जाने पर एचएम व विभागीय अधिकारियों की क्लास लगायी. वहीं बच्चों की 75 फीसदी उपस्थिति नहीं होने पर केके पाठक ने शिक्षकों से कई सवाल किए. उसके बाद कहा कि जो बच्चे नियमित स्कूल नहीं आते हैं उनको परीक्षा से वंचित कर दीजिए. केके पाठक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस दौरान केके पाठक ने मध्य विद्यालय सरायरंजन के शिक्षकों से कई सवाल किए. उन्होंने पूछा कि इतनी कम संख्या में बच्चे क्यों हैं? इसपर शिक्षक ने कहा कि सर रोज आते हैं लेकिन बारिश के कारण आज नहीं आए. इतना सुनते ही केके पाठक ने कहा कि "झूठ मत बोलिये. तीन महीने बारिश होगी तो क्या तीन महीने बच्चे घर पर बैठेंगे. जो स्कूल नहीं आता है उसको परीक्षा में बैठने मत दीजिएगा."
शिक्षकों को दिए दिशा-निर्देश: वहीं इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई क्लास रूम में बच्चों से यह भी पूछा की क्या वह ट्यूशन भी लेते हैं. जिस पर आधे से अधिक बच्चे ने हाथ उठाया. जिसके बाद अपर मुख्य सचिव ने शिक्षकों को भी कई तरह के दिशा निर्देश दिए. इस दौरान केके पाठक पूसा प्रखंड के डाइट केंद्र भी पहुंचे, जहां उन्होंने तमाम चीजों का बारीकी से निरीक्षण किया. वहीं केंद्र पर कई मूलभूत चीजों को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के इस औचक निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय समेत विभाग के कई बड़े अधिकारी मौजूद थे. वैसे इस निरीक्षण में शिक्षकों में जहां हड़कंप मचा रहा वहीं छात्र खासे उत्साहित दिखे.