बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samastipur Crime News: वार्ड सदस्य का बीच सड़क से अपहरण, बोलेरो से उठा ले गए बदमाश - ETV Bharat News

Samastipur News समस्तीपुर में अपहरण का एक मामला सामने आया है. यहां एक वार्ड सदस्य को बदमाश बोलेरो में जबरन बैठकर ले गए. घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस जांच में जुटी है.

समस्तीपुर में वार्ड सदस्य का अपहरण
समस्तीपुर में वार्ड सदस्य का अपहरण

By

Published : Jan 15, 2023, 11:06 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में एक वार्ड सदस्य का अपहरण कर लिया (Kidnapping In Samastipur) गया. पीड़ित की पहचान करिमनगर पंचायत के वार्ड संख्या-7 के वार्ड सदस्य गजेंद्र कुमार रजक के रूप में हुई है. 4 चक्का वाहन से आए बदमाश उसे जबरन उठाकर ले गए. इस दौरान प्रतिरोध करने पर वार्ड सदस्य के साथ मारपीट भी की गई.

यह भी पढ़ें:Crime In Vaishali: 2 साल के भतीजे को चाची ने ही किया था अगवा, ऐसे हुआ खुलासा

घटनास्थल से मिला वार्ड सदस्य की बाइक: घटनास्थल से वार्ड सदस्य की बाइक और उसका गमछा लावारिस अवस्था में मिला. परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के संबंध में वार्ड सदस्य गजेंद्र के भाई सिकंदर ने बताया कि सुबह गांव में हुए एक विवाद को लेकर पंचायत हुआ था, पंचायत का मामला दो-तीन दिनों से चल रहा था. उन्होंने बताया कि दोपहर उनके भाई वार्ड सदस्य गजेंद्र घरेलू कार्ड से बाइक से बाजार गए थे.

"वार्ड सदस्य के अपहरण को लेकर आवेदन दिया गया है. जिसमें चार पांच लोगों को आरोपित किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के पीछे पुरानी दुश्मनी भी हो सकती है. सभी बिंदुओं को केंद्र में रखकर जांच की जा रही है. वार्ड सदस्य के मोबाइल का टावर लोकेशन भी लिया जा रहा है, ताकि उन की बरामदगी की जा सके"-नरेश यादव, थानाध्यक्ष, मोहिउद्दीन नगर

बोलेरो में जबरन बैठाकर ले गए बदमाश: वार्ड सदस्य के भाई ने बताया कि घर लौटने के क्रम में बोलेरो सवार चार पांच लोगों ने उनकी बाइक रोक ली. इसके बाद वार्ड सदस्य को बाइक से उतार कर जबरन बोलेरो में बैठा लिया. इस दौरान प्रतिरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की गई. घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही है. पीड़ित के परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में की है. फिलहाल अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है. पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details