समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर जिले में एक बार फिर सेबेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए (Crime In Samastipur) पिस्टल के बल पर एक नाबालिग लड़की को घर से उठा लिया है.अपराधियों ने भागने के दौरान दहशत फैलाने के लिए (Criminals Opened Fire in Samastipur) सरायरंजन में कई राउंड फायरिंग की. सरायरंजन थाना इलाके में बाइक से पहुंचे दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-रजौन थाना पुलिस के सामने प्रेमी ने खाया जहर, गंभीर हालत में भागलपुर रेफर
बता दें कि, सरायरंजन थाना क्षेत्र के एक गांव में अपराधियों ने पिस्टल की नोंक पर एक नाबालिग लड़की को उसके घर से उठा लिया. उसे लेकर भागने के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की. इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि, बाइक सवार दो की संख्या में अपराधी पहुंचे और अचानक घर में घुस गए. उन्होंने हथियार के बल पर किशोरी को घर से अगवा कर फरार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है.