समस्तीपुर: खगड़िया से किडनैप युवक (Kidnap Youth from Khagaria) समस्तीपुर में बरामद हुआ है. वह खुद की किडनैपिंग की साजिश कर होटल में छिपा हुआ था. इधर, पिछले तीन दिनों से खगड़िया पुलिस अपहरण के इस गुत्थी को सुलझाने में लगी थी. इसी बीच पुलिस को टेक्नीकल सहायता की मदद से युवक का मोबाइल लोकेशन मिला, जो कि समस्तीपुर स्टेशन का था. खगड़िया पुलिस ने समस्तीपुर पुलिस की मदद से प्राप्त लोकेशन पर छापेमारी की. जहां किडनैप युवक होटल के एक कमरे में टीवी देखता हुआ पकड़ा गया.
यह भी पढ़ें:साले को अगवा कर जीजा ने मांगी 50 लाख की फिरौती, 24 घंटे में पुलिस ने कर दिया खुलासा
खगड़िया के फल कारोबारी का बेटा: जानकारी के मुताबिक खगड़िया शहर में तीन दिन पहले के एक फल कारोबारी के बेटे के अपहरण का मामला सामने आया था. किडनैप युवक की पहचान मोहम्मद मौसीन के रूप में हुई. परिजनों ने मामला पुलिस थाने में दर्ज कराया. जिसमें बताया गया कि उनके बेटे का अपहरण हो गया है. किडनैपर्स फिरौती की रकम के तौर पर दस लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने इस मामले पर तत्काल एक्शन लेते हुए युवक के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया और जांच में जुट गई.